सखी सेंटर की समझाईश पर अनावेदक आवेदिका के साथ रहने को तैयार
रायगढ़। जिला महिला संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सखी सेंटर रायगढ़ में 23 सितम्बर 2024 को एक प्रकरण प्राप्त हुआ। जिसमें अनावेदक मध्यप्रदेश का निवासी है। आवेदिका के पुत्र का एक वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में देहांत हो चुका है व अनावेदक (पति) द्वारा आवेदिका को बेटे के देहांत का जिम्मेदार ठहराया जाता था व शराब का सेवन कर शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हुए विवाद किया जाता है। आवेदिका सखी के माध्यम से अनावेदक के साथ प्रेमपूर्वक रहने का समझाईश दिलाने में सहायता चाहती थी। 24 अक्टूबर 2024 को अनावेदक ने सखी वन स्टॉप सेंटर में उपस्थित होकर बताया कि बेटे के मृत्यु के कारण काफी दुखी है, जिस कारण कभी-कभी शराब का सेवन करते थे। वर्तमान में अनावेदक आवेदिका के साथ प्रेमपूर्वक रहना चाहता है। अनावेदक को परामर्श कार्यवाही में शराब का सेवन नहीं करने व आवेदिका के साथ विवाद न करने व प्रेमपूर्वक साथ रहने का समझाईश दी गई। दोनों पक्षों की पृथक-पृथक 3 बार संयुक्त काउंसलिंग करते हुए समझाईश दी गई व प्रकरण को निरंतर फालोअप में रखा गया। 3 जनवरी 2025 को आवेदिका द्वारा बताया कि कि सखी के परामर्श कार्यवाही उपरांत अनावेदक के व्यवहार में सुधारात्मक परिवर्तन हुआ है। शराब का सेवन भी कम कर दिया गया है। आवेदिका द्वारा सखी का आभार प्रकट करते हुए लिखित में अग्रिम कार्यवाही नहीं करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उक्त आधार पर 3 जनवरी 2025 को प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया।

Editor