°
, March 14, 2025 in
Breaking News
छत्तीसगढ़रायपुर
0

पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, चार गिरफ्तार

राजनांदगांव-रायपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी चंद्रकांत पटेल पिता स्व. जयलाल पटेल निवासी अमलीडीह, डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव का थाना हाजिर आकर एक लिखित शिकायत आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरेापीगण 1. प्रफुल्ल जैन 2. विजय साहु 3. पंकज कुशवाहा द्वारा मिलकर इसके लडके संदीप पटेल की सरकारी नौकरी पोस्ट आफिस में लगवाने के नाम पर अलग अलग दिनांक 25.02.2023 से दिनांक 08.01.2024 तक कुल 4,00000/ रूपये नगदी लेकर, पोस्ट आफिस में नियुक्ति का फर्जी आई.डी.कार्ड देकर धोखाधडी करना बताया कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्व अप0क्र0- 112/2025 ,धारा- 420, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। कायमी से वरिष्ठ अधिकारियों अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृृत्व मे आरोपियों के पतासाजी हेतु थाना कोतवाली से तत्काल टीम गठित कर आरोपियों के पते पर रवाना कर आरोपी (1) प्रफुल्ल जैन पिता उत्तम चंद जैन उम्र 52 साल निवासी रामाधीन मार्ग, कमल टाकिज के सामने थाना सिटी कोतवाली जिला राजनांदगंाव, छ.ग.(2) लोमश देवांगन पिता स्व. विष्णुराम देवांगन उम्र 43, साकिन शंकरपुर, थाना कोतवाली जिला राजनांदगंाव, छ.ग.(3) विजय साहु पिता बसंत साहु उम्र 32 साल निवासी अपोलेा कॅालेज के पीछे, शिवा कालोनी, पुलिस चौकी अंजोर थाना पुलगांव जिला दुर्ग, छ.ग.(4) मयंक शुक्ला पिता श्यामाचरण शुक्ला उम्र 30 साल निवासी बांधे कालोनी पोस्ट बांधे तहसील पखंाजुर, थाना बांधे, जिला कांकेर, छ.ग. हॉल ग्रीन वैली ए-5, फस्र्ट फलोर, रूम नंबर 2, जुनवानी थाना स्मृति नगर, भिलाई जिला दुर्ग, छ.ग. को मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर प्रार्थी के साथ पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगाने के नाम पर 400000 रूपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र एवं आई0डी0 कार्ड देकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किये। जिनके कब्जे बताये। आरेापी प्रफुल्ल जैन पंजाब नेशनल बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक का पास बुक, एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाइ्रल, चार नग रजिस्टर्ड लिफाफा खुला हुआ जिसमें तीन लिफाफा में रजिस्टर्ड डाक का स्टीकर और एक में स्पीड पोस्ट का स्टीकर लगा लोमेश देवांगन के कब्जे से एक नग मोबाईल और आईडीबीआई बैंक का पासबुक विजय साहु के कब्जे से एक नग मोबाईल, बैक आफ बडौदा एवं बेैक ऑफ इंडिया का पास बुक पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। ओरोपीगणो द्वारा सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर फर्जी निुयक्ति पत्र/आई.डी. कार्ड कुटकरण एवं प्रतिरूपण द्वारा तैयार कर धोखाधडी करने की नीयत से प्रार्थी को देना पाये जाने से प्रकरण में धारा 419, 467, 468, 471, भादवि जोडी गयी है। जुर्म अजमानतीय होने से विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 12.03.2025 को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया, आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। उपरोक्त कार्यवाही मेंं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक शंभूनाथ द्विवेदी, जी सिरिल कुमार, आरक्षक रंजीत चौरसिया, प्रदीप जायवाल एवं थाना स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।
नाम पता आरोपियान:-
(1) प्रफुल्ल जैन पिता उत्तम चंद जैन उम्र 52 साल निवासी रामाधीन मार्ग, कमल टाकिज के सामने थाना सिटी
कोतवाली जिला राजनांदगंाव, छ.ग.
(2) लोमश देवांगन पिता स्व. विष्णुराम देवांगन उम्र 43, साकिन शंकरपुर, थाना कोतवाली जिला राजनांदगंाव, छ.ग.
(3) विजय साहु पिता बसंत साहु उम्र 32 साल निवासी अपोलेा कॅालेज के पीछे, शिवा कालोनी, पुलिस चौकी अंजोर
थाना पुलगांव जिला दुर्ग, छ.ग.
(4) मयंक शुक्ला पिता श्यामाचरण शुक्ला उम्र 30 साल निवासी बांधे कालोनी पोस्ट बांधे तहसील पखंाजुर, थाना बांध्ेा, जिला कांकेर, छ.ग. हॉल ग्रीन वैली ए-5, फस्र्ट फलोर, रूम नंबर 2, जुनवानी थाना स्मृति नगर, भिलाई जिला दुर्ग, छ.ग.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button
Enable Notifications OK No thanks