°
, March 14, 2025 in
Breaking News
खेलटॉप - स्टोरीजट्रेंडिंग न्यूज़भारत
0

IND vs NZ: रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल मुकाबले तक शानदार प्रदर्शन दिखाने के साथ खिताब को अपने नाम करने में सफलता हासिल की। टीम इंडिया ने साल 2024 में रोहित की ही कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था, जिसमें उन्होंने बिना कोई मैच गंवाए खिताब जीता था। ऐसा ही कुछ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिला जहां दुबई के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 252 रनों का टारगेट चेज करना था, जिसे उन्होंने 49 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी जीतने के बाद जहां टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर अपनी खुशी को जाहिर किया तो वहीं उन्होंने कुछ प्लेयर्स का खास तौर पर जिक्र किया।

मैं यहां पर आए सभी दर्शकों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारा समर्थन किया
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद कहा कि मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं जो हमारा समर्थन करने स्टेडियम में आए। ये हमारा घरेलू मैदान नहीं था लेकिन फैंस ने अपने सपोर्ट से इसे हमारे लिए घर जैसा बना दिया। हमारे लिए भी ये काफी खुशी की बात है कि उन्होंने हमें जीतते हुए देखा। इस टूर्नामेंट में हमारे स्पिनर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि इस तरह की पिच पर खेलने के लिए आपको उनसे उम्मीद भी रहती है।

रोहित शर्मा ने की केएल राहुल की तारीफ
केएल राहुल ने सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी अहम मौके पर शानदार नाबाद पारी खेलने के साथ टीम को जीत दिलाकर नाबाद वापस लौटे। रोहित शर्मा ने केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर कहा कि वह दबाव में कभी परेशान नहीं होता है और इसी वजह से हमने उसे मिडिल ऑर्डर में खिलाने का फैसला किया जहां वह शांत रहकर बल्लेबाजी करने के साथ हार्दिक और अपने साथ खेलने वाले अन्य प्लेयर्स को खुलकर खेलने का मौका दे।

वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन को लेकर रोहित ने दिया ये बयान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तो उस समय वरुण चक्रवर्ती स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उसके बाद वरुण को स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल की जगह पर शामिल किए जाने का फैसला लिया गया था। चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण ने अपने चयन को सही साबित करने के साथ 9 विकेट हासिल किए। वहीं रोहित शर्मा ने वरुण को लेकर भी अपने बयान में उनका जिक्र करने के साथ कहा कि उसमें कुछ अलग है। जब हम ऐसी पिचों पर खेल रहे होते हैं तो हम चाहते हैं कि बल्लेबाज कुछ अलग करें। हमने उसे टूर्नामेंट की शुरुआत में नहीं खिलाया लेकिन जब उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिला तो वह 5 विकेट लेने में कामयाब हुए। उसकी गेंदबाजी काफी बेहतरीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button
Enable Notifications OK No thanks