°
, March 14, 2025 in
Breaking News
खेलटॉप - स्टोरीजट्रेंडिंग न्यूज़भारत
0

रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, सौरव गांगुली और धोनी के क्लब में मारी एंट्री, बना दिए 3 बड़े कीर्तिमान

न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में कैप्टन रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने वनडे करियर का 58वां अर्धशतक महज 41 गेंदों में पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और तीन बेहतरीन छक्के देखने को मिले. ‘हिटमैन’ शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास उपलब्धियां भी हासिल की, जो कुछ इस प्रकार है-

रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने आईसीसी के वनडे इवेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. गेल ने आईसीसी के वनडे इवेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 32 छक्के लगाए थे. वहीं रोहित शर्मा के नाम अब 33* हो गए हैं.

आईसीसी वनडे इवेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
33* – रोहित शर्मा – भारत
32 – क्रिस गेल – वेस्टइंडीज
21 – फखर जमान – पाकिस्तान
21 – ब्रेंडन मैकुलम – न्यूजीलैंड

सौरव गांगुली और एमएस धोनी के क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा
सौरव गांगुली और एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा आईसीसी के वनडे इवेंट के फाइनल मुकाबले में 50 प्लस की पारी खेलने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. पहले स्थान पर सौरव गांगुली का नाम आता है. जिन्होंने 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बनाए थे.

गांगुली के बाद दूसरे स्थान पर एमएस धोनी का नाम आता है. जिन्होंने वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में नाबाद 91 रन बनाए थे. अब तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा आ गए हैं. ‘हिटमैन’ शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आज के मुकाबले में 76 रनों का योगदान दिया.

आईसीसी के वनडे इवेंट के फाइनल में किसी भारतीय कप्तान का सर्वोच्च स्कोर
117 – सौरव गांगुली – बनाम न्यूजीलैंड – नैरोबी – 2000
91* – एमएस धोनी – बनाम श्रीलंका – मुंबई – 2011
76 – रोहित शर्मा – बनाम न्यूजीलैंड – दुबई – 2025

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने हासिल की खास उपलब्धि
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करते हुए लगभग सभी मुकाबलों में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे. मगर फाइनल में वह एक अलग ही अंदाज में नजर आए. दोनों खिलाड़ियों ने 18.4 ओवरों में 105 रन की शतकीय साझेदारी की, जो टूर्नामेंट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
105 रन – रोहित शर्मा और शुभमन गिल – बनाम न्यूजीलैंड – दुबई
69 रन – रोहित शर्मा और शुभमन गिल – बनाम बांग्लादेश – दुबई
57 रन – रचिन रवींद्र और विल यंग – बनाम भारत – दुबई
48 रन – रचिन रवींद्र और विल यंग – बनाम दक्षिण अफ्रीका – लाहौर

फाइनल में 76 रन बनाने में कामयाब रहे रोहित
बात करें फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा के प्रदर्शन के बारे में तो पारी का आगाज करते हुए उन्होंने आज कुल 83 गेंदों का सामना किया. इस बीच 91.57 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले. मैच के दौरान उन्हें विपक्षी टीम के स्पिनर रचिन रवींद्र ने विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button
Enable Notifications OK No thanks