
घरघोड़ा में नाप तौल विभाग की निरीक्षक व लालपुर में पदस्थ ASI को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
रायपुर/ एंटी करप्शन ब्यूरो ने मुंगेली के थाना लालपुर में पदस्थ ASI और रायगढ़ के घरघोड़ा में नाप तौल विभाग की निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने राज्य के मुंगेली जिले और रायगढ़ जिले में कार्यवाही कर एक सहयोगी सहित तीन शासकीय कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक एएसआई याने सहायक उप निरीक्षक हैं जबकि एक नापतौल विभाग में महिला निरीक्षक के पद पर पदस्थ है।एसआई किसी प्रकरण में धाराओं के घट बढ़ को लेकर सौदा कर रहे थे जबकि नापतौल विभाग की महिला अधिकारी पेट्रोल पंप में नोज़ल स्टैंपिंग करने के एवज़ में रिश्वत ले रही थीं।
यूँ धराये छोटे दरोग़ा और उनके सहयोगी
मुंगेली जिले के लालपुर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राजाराम साहू के विरुद्ध सूरजपुरा गाँव के निवासी देवेंद्र बर्मन ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।देवेंद्र के विरुद्ध थाना में क्राइम नंबर 174/24 दर्ज है।आरोप के अनुसार प्रकरण में बड़ी धारा जोड़ने से बचाने के लिए एएसआई राजाराम साहू ने 15 हज़ार रिश्वत की माँग की।रिश्वत की रकम जब देने शिकायतकर्ता गया तो एएसआई ने रिश्वत की रकम को नज़दीक में ही संचालित मेडिकल स्टोर के संचालक प्रेमसागर जांगड़े देने कहा।शिकायतकर्ता देवेंद्र बर्मन ने जैसे ही रिश्वत की राशि दी एसीबी ने मेडिकल स्टोर संचालक और एएसआई को गिरफ्तार कर लिया।
रायगढ़ में 18 हज़ार की रिश्वत लेते धरा गईं मैडम
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में स्थित पेट्रोल पंप में नोजल स्टैंपिंग करने के एवज़ में कथित रुप से 18 हज़ार रुपये रिश्वत की माँग नापतौल विभाग की निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा ने की। रिश्वत की शेष राशि आठ हज़ार जब ओलिमा किस्पोट्टा ले रहीं थीं तब उन्हे एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Editor