
बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार सतनामी समाज के 112 युवाओं को हाईकोर्ट ने दी जमानत
बिलासपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार सतनामी समाज के 112 युवाओं को बड़ी राहत छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट देते हुए जमानत दे दी है। जस्टिस एन.के. व्यास की सिंगल बेंच ने सुनवाई करते हुए इन सभी आरोपियों को जमानत मंजूर की है। इससे पहले भी इस मामले में 60 से अधिक आरोपियों को जमानत मिली चुकी है।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बलौदाबाजार में हुए हिंसा के मामल में गिरफ्तार आरोपियों की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। जस्टिस एन.के. व्यास की सिंगल बेंच ने सुनवाई करते हुए सभी आरोपियों को जमानत मंजूर कर ली और 112 लोगों को जमानत मिल गई है।
बता दें बलौदा बाजार में सतनामी समाज के द्वारा किये गये हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सैकड़ों लोगों को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में 29 जनवरी को हाईकोर्ट से भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सहित 15 से अधिक आरोपियों को जमानत मिली थी। वहीं एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में गिरफ्तार किये गये कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को जमानत दी थी। यह भी बता दें कि बिते दिनों सतनामी समाज के लोगों की रिहाई और मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर गुरुवार को भीम आर्मी सीएम हाउस का घेराव करने निकली थी।

Editor