°
, March 14, 2025 in
Breaking News
खेल
0

एमएस धोनी चाहते हैं उन्हें इस खास चीज के लिए याद रखे दुनिया, खुद जाहिर की ख्वाहिश

नईदिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिटायरमेंट लिए 5 साल से अधिक वक्त हो गया है, लेकिन ऐसा शायद ही कोई दिन बीतता हो, जब वह खबरों में ना रहते हो. अब सोशल मीडिया पर एमएस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक दिल छूने वाली बात कहते नजर आ रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि माही ने क्या कहा.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी करोड़ों लोगों के आइडियल हैं. उनकी उपलब्धियों पर तो पूरी किताब लिखी जा सकती है. मगर, माही चाहते हैं कि उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान के रूप में याद किया जाना चाहिए. हाल ही में नमिता थापर से बातचीत के दौरान माही ने इस इच्छा को जाहिर किया.
एमएस धोनी ने कहा, मैं चाहता हूं कि मुझे एक अच्छे इंसान के रूप में याद किया जाए, न कि इतने सारे फॉलोअर्स के लिए. कुछ लोग इतने सारे फॉलोअर्स होने के कारण सबसे खराब व्यक्ति भी हो सकते हैं.
एमएस धोनी भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. वह एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. जी हां, माही ने अपनी कप्तानी में 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताईं. माही ने 15 अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, तब से वह सिर्फ आईपीएल में खेलते दिखते हैं.
आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा है. असल में, आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर रूल की वापसी हुई, जिसके तहत 5 साल से इंटरनेशनल मैच ना खेलने वाले खिलाडिय़ों को 4 अनकैप्ड मानते हुए 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है. ऐसे में अब माही अपकमिंग सीजन में एक बार फिर पीली जर्सी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button
Enable Notifications OK No thanks