
मां की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार
कांकेर। जिले की नरहरपुर थाना क्षेत्र के आंखीहर्रा उपरपारा में मां के साथ हुए विवाद के बाद उसकी डंडे से मारकर हत्या कर देने वाले पुत्र को पुलिस ने चंद घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 27.01.2025 को प्रार्थीया कुमारी प्रीति नेताम पिता सुमन राम नेताम उम्र 25 वर्ष साकिन आंखीहर्रा उपरपारा थाना नरहरपुर जिला उ.ब. कांकेर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 27.01.2025 के शाम करीब 4 बजे मैं अपनी मां ज्ञाना बाई नेताम और भाई सावन कुमार नेताम के साथ घर में थी तभी मेरा भाई सावन कुमार नेताम घरेलू सामान को घर के पीछे बाड़ी के कुआं में फेंक रहा था जो मेरी मां ज्ञाना बाई नेताम घर के आंगन में था। वहीं से भाई को सामान को कुआं में फेंकने से मना की तथा कुछ काम धाम नहीं करता है, घर में पड़ा रहता है कही तब मेरा भाई सावन कुमार नेताम मेरी मां को आज तेरे को जान से मार दूंगा कहते हुये, आंगन में आकर हाथ मुक्का से मारपीट किया और उसके बाद तुरंत घर अंदर जाकर घर के अंदर रखे लकड़ी का डंडा लाकर जान से मारने की नीयत से डंडा से ताबड़तोड़ सिर में मारपीट किया जिससे मेरी मां के सिर से खून बहने लगा और मां जमीन पर गिर गई तब मैं आस पड़ोस के लोगों को रोते हुये चिल्लाकर बुलायी तो बमलेश्वरी, निर्मला, मनोज नेताम ,वं अन्य ग्रामीण आये जिन्हे मैं घटना के बारे में बतायी। मारपीट कर मेरा भाई लकड़ी के डंडा को लेकर बाड़ी तरफ से जंगल की ओर भाग गया। कुछ देर बाद मेरे पिताजी सुमन राम नेताम एवं अन्य ने मां ज्ञाना बाई नेताम को ईलाज के लिये तत्काल शासकीय अस्पताल नरहरपुर लाये जहां डाक्टर साहब द्वारा चेक करने पर मां की मृत्यु हो जाना बताया। मामले की रिपोर्ट पर थाना नरहरपुर में अपराध आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बी0एन0एस0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर आरोपी पता सघन तालाष प्रारम्भ किया गया। टीम के द्वारा आरोपी सावन कुमार नेताम पिता सुमन राम नेताम साकिन आंखीहर्रा, थाना नरहरपुर जिला कांकेर को पता तालाष कर हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किया तथा आरोपी ने अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि अपनी माता ज्ञाना बाई को घर अंदर रखे डंडा से मारपीट कर चोंट पहुचाकर हत्या किया हूॅ। घटना मे प्रयुक्त डंडा को बरामद कर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण में आरोपी सावन कुमार नेताम के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 28.01.2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सावन कुमार नेताम को दिनांक 28.1.2025 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Editor