
निजी स्कूल में निकला 9 फीट का अजगर, मचा हड़कंप
रायगढ़। रायगढ़ जिले के एक निजी स्कूल परिसर में दो अजगर सांप निकलने का मामला सामने आया है, वहीं जानकारी है कि जोरापाली गांव के पास स्थित साधुराम विद्या मंदिर स्कूल के स्टोर रूम में अजगर सांप दिखने से शिक्षकों और बच्चों में दहशत पनप गई।इधर उक्त घटना की जानकारी मिलते ही सर्परक्षक की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों सांपों को पकडक़र जंगल में छोड़ा। सूत्रों कि माने तो एक अजगर सांप की लंबाई 9 फीट और दूसरे की लंबाई साढ़े 6 फीट थी इधर स्कूल की छुट्टी के बाद सर्प रक्षक की टीम ने स्कूल के स्टोर रूम के भीतर घूसे अजगर सांपों को बाहर निकाला और पास के जंगल में छोड़ा।

Editor