28 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, 6 नाबालिगों ने दिया वारदात को अंजाम; वजह उड़ा देगी होश

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके के सुभाष मोहल्ला में शुक्रवार रात एक युवक की बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में 13 से 15 वर्ष की आयु के छह नाबालिगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जो खुलासा किया, वह और भी चौंकाने वाला है; उन्होंने बताया कि वे केवल अपराध की दुनिया में अपनी ‘पहचान’ बनाने के लिए किसी ‘कमजोर लक्ष्य’ की तलाश में थे।
पुलिस के मुताबिक, 25 अप्रैल की रात करीब 9:31 बजे उन्हें सूचना मिली कि सुभाष मोहल्ला में एक व्यक्ति घायल अवस्था में सडक़ पर पड़ा है। पुलिस टीम के मौके पर पहुँचने से पहले ही स्थानीय लोग घायल शाकिर (28 वर्षीय) को जीटीबी अस्पताल ले जा चुके थे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाकिर सुभाष मोहल्ला, घोंडा का रहने वाला था और दोना-पत्ते बनाने का काम करता था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। क्राइम टीम और फोरेंसिक साइंस लैब की टीमों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे उन्हें अहम सुराग हाथ लगे।
सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियों के आधार पर पुलिस ने छह नाबालिगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में इन किशोरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वे उस रात गली में किसी आसान शिकार की तलाश में घूम रहे थे ताकि किसी वारदात को अंजाम देकर वे अपराध जगत में अपना नाम कमा सकें। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5) भी जोड़ी है। पुलिस का कहना है कि वे मामले की गहन जांच कर रहे हैं ताकि वारदात के अन्य सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसमें कोई और शामिल न हो। इस घटना ने एक बार फिर किशोरों में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति और उसके पीछे के कारणों पर चिंताएं बढ़ा दी हैं।

Editor