°
, March 14, 2025 in
Breaking News
जीवन शैलीटॉप - स्टोरीजदिल्लीभारत
0

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ : 18 लोगों की मौत

नई दिल्ली | नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकडऩे की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर पहुंची, इसी दौरान ये घटना हो गई।
महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकडऩे की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हो गई, जिसके कारण भीड़भाड़ और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। इसी दौरान भगदड़ मच गई।
अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर मृतकों की पहचान हो चुकी है। दो लोगों की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है। मृतकों में कम से कम तीन बच्चे भी शामिल हैं।
स्थिति तब और बिगड़ गई जब यात्रियों की अचानक भीड़ और देरी के कारण भगदड़ मच गई। चिकित्साकर्मी और पुलिस समेत आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।
डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि भगदड़ का मुख्य कारण दो ट्रेनों की देरी होने के कारण यात्रियों की संख्या में वृद्धि होना था।
डीसीपी ने कहा, असल में, एक समय पर ट्रेन देरी से चल रही थी और इसके अलावा लोगों ने प्रयागराज के लिए अतिरिक्त टिकट भी खरीद रखे थे। हमने भीड़ का आकलन किया था और मैं उस समय को समझा रहा हूं, जो लगभग 10 मिनट का था।
अधिकारी भगदड़ के कारण की जांच कर रहे हैं। आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े उपाय लागू कर दिए गए हैं।
प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आने वाली ट्रेन अब 16 पर आएगी’ सुनते ही स्टेशन पर मची थी भगदड़; चश्मदीद ने सुनाया खौफनाक मंजर
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, भीड़ नियंत्रण से बाहर थी, लोग फुटओवर ब्रिज पर जमा थेज् इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। मैंने रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी भीड़ कभी नहीं देखी, त्योहारों के दौरान भी नहीं। प्रशासन के लोग और यहां तक कि एनडीआरएफ के जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन जब भीड़ सीमा से अधिक हो गई, तो उन्हें नियंत्रित करना संभव नहीं था।
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने अराजकता का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद भीड़ दोनों तरफ से आ गई, जिससे भगदड़ मच गई। उन्होंने कहा, भीड़ को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं थाज् यह घोषणा की गई थी कि प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आने वाली ट्रेन अब प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आएगी। इसलिए, भीड़ दोनों तरफ से आ गई और भगदड़ मच गईज् कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
एलएनजेपी अस्पताल में मौजूद भगदड़ में अपनी बहन को खो चुके पीडि़त ने कहा, हम 12 लोग महाकुंभ जा रहे थे। हम प्लेटफॉर्म पर भी नहीं पहुंचे थे, लेकिन सीढिय़ों पर थेज् मेरी बहन सहित मेरा परिवार भीड़ में फंस गया था। हमने उसे आधे घंटे बाद पाया, तब तक वह मर चुकी थी।
यह घटना रात करीब 10 बजे हुई, जब हजारों श्रद्धालु महाकुंभ 2025 उत्सव के लिए प्रयागराज जा रहे थे, जिससे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ हो गई। ट्रेन के प्रस्थान में देरी और लगभग 1,500 जनरल की टिकटों की बिक्री ने स्थिति को और बिगाड़ दिया और भीड़ को और बढ़ा दिया। महाकुंभ जाने के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई थी, इसके बाद अफतराफरी मची गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button
Enable Notifications OK No thanks