
नूंह में 15 साइबर ठग गिरफ्तार
पंचकूला । हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने वाले साइबर ठगों के एक गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप के अनुसार इनके पास से मोबाइल फोन, फर्जी सिम, नकली सोने के सिक्के और नकली सोने की ईंट बरामद की गई है। इस सामग्री का इस्तेमाल ठगी में किया जाता था।
पुलिस के अनुसार यह ठग होटल बुकिंग, सेक्सटोरशन, सोने के सिक्के, ईंटें बेचने से लेकर अनलाइन टैक्सी सेवा का विज्ञापन देकर व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से फर्जी खातों में पैसे डलवाते थे, और ठगी करते थे।

Editor