°
, April 2, 2025 in
Breaking News
छत्तीसगढ़रायपुर
0

लाख रुपए के ईनामी सहित 13 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार

0 सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही, अलग-अलग थाना क्षेत्र से किये गये गिरफ्तार

बीजापुर । जिले के थाना उसूर थाना तथा थाना बासागुड़ा क्षेत्र से कोबरा 201, 205, 206, 210 एवं केरिपु 196 बटालियन की संयुक्त टीम ने एक लाख के एक ईनामी माओवादी सहित कुल 13 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से विस्फोटक सामाग्री बरामद की गई है।
बता दें कि जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना उसूर , कोबरा 201, 205, 206, 210 एवं केरिपु 196 बटालियन की संयुक्त टीम टेकमेटला की ओर निकली थी। अभियान के दौरान संदिग्ध हालत में पुलिस पार्टी को देखकर छिपकर भागते हुए 07 संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम बामन माड़वी (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) पिता भीमा उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर, सोढ़ी हिड़मा (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर) पिता हड़मा उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर, बारसे अंदा (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य) पिता बारसे देवा उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर, बारसे हड़मा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता बारसे मुया उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर, देवेन्द्र रवा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता भीमा उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर,इरपा अर्जुन (संघम सदस्य) पिता चन्दरू उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर,
सुक्का ओयाम (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता मासा उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी भुसापुर स्कूलपारा थाना उसूर बताया। पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर आदि बरामद किया गया। उक्त सभी माओवादी दिनांक 29-11-2022 को नंबी से गलगम जाने के मार्ग पर छोटा नाला के पास ढ्ढश्वष्ठ विस्फोट करने की घटना में शामिल थे जिसमें केरिपु बल के 01 जवान को चोट आई थी।
इसी तरह थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम द्वारा पोलमपल्ली और टेकमेटला के जंगल से पुतकेल के ग्रामीण दिनेश पुजारी एवं मारूड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरूपति भण्डारी की हत्या में शामिल 06 माओवादियों पकड़े गय है। माओवादियों की पहचान कोसा ऊर्फ जागेश कुंजाम (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष) पिता कोसा उम्र 28 वर्ष निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, कोसा माड़वी ऊर्फ बोल्ली (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता नन्दा उम्र 22 वर्ष निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, बण्डी माडवी ऊर्फ राजेश (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य) पिता देवा उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, देवा मुचाकी (ग्राम टेकमेटला डीएकेएमएस उपाध्यक्ष) पिता कोसा मुचाकी उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, माड़वी जोगा पिता गुडरा उम्र 38 वर्ष निवासी निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर,तथा देवा मुचाकी (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता सुकड़ा उम्र 24 वर्ष निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर के रूप मे हुई है।
पकड़े गये उपरोक्त माओवादी थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 29.10.2024 को पुतकेल निवासी दिनेश पुजारी की हत्या में शामिल थे, दिनेश पुजारी को माओवादी विचारधारा के विरूद्ध जाते हुए मुखबिरी करने का आरोप लगाकर कर हत्या की गई थी एवं दिनांक 19/10/2024 को थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत मारूड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरूपति भण्डारी की हत्या में भी शामिल रहे है।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना उसूर एवं बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button
Enable Notifications OK No thanks